● जमीनी विवाद में खुन्नस खाए भाइयों ने सगे भाई की हत्या, मौके से फरार● कोतवाली क्षेत्र के नंदना चौकी अंतर्गत अशवाकपुर में सगे भाइयों ने जमीनी खुन्नस में अपने ही सगे भाई की हसियॉं मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. वहीं परिजनों द्वारा नंदना चौकी एवं कोतवाली में सूचना दी गई. जिसको घाटमपुर सी एस सी अस्पताल लाया गया अधिक खून बहने की वजह से व्यक्ति की मौत हो गई. वही दो घंटे बाद कोतवाली से पहुंची डायल हंड्रेड ने मृतक एवं परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाएं. जहां से पोस्टमार्टम के लिए मृतक को कानपुर भेजा है. जानकारी के अनुसार अशवाकपुर निवासी जगभान सिंह पुत्र दया सिंह उम्र 40 वर्ष अपने गांव में खेती किसानी का काम देखता है. उसके तीन पुत्रियां और एक पुत्र है. उसका अपने भाइयों से जमीनी विवाद है. जिसके चलते पहले भी दोनों के बीच बाद विवाद हो चुका है. पुत्री दीक्षा के अनुसार शाम के 4:00 या 5:00 बजे के बीच उसके दादा एवं उसके लड़के शराब के नशे पर घर आए और उसके पिता से बेवजह वाद-विवाद करने लगे. उसके व उसकी मां के रोकने के बावजूद भी जगभान के भाइयों ने धक्का-मुक्की शुरू कर दी .विरोध करने पर उसके भाइयों ने जगभान पर हंसीया से वार कर दिया. जिससे जगभान की मौके पर तड़पने लगा और कुछ देर बाद मौत हो गई. वहीं घटना के बाद चारों अरोपी भाई मौके से।फरार हो गए. परिजनों द्वारा सूचना कोतवाली नंदना चौकी में दी गई. परंतु समय से नंदना चौकी मौके पर नहीं पहुंच सकी. वहीं कोतवाली से मौके पर पहुंची डायल हंड्रेड पहुंची तब तक व्यक्ति की मौत हो चुकी थी. उसके बाद मृतक एवं उसके परिजनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों ने मृतक के चारों भाइयों के खिलाफ तहरीर दी है. वहीं पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट