*जमीनी विवाद के चलते ग्रामीणों और पुलिस के बीच हुआ वाद विवाद*
*पावर प्लांट के लिए पड़ रही रेलवे लाइन की जगह खाली कराने पहुंचा था तहसील प्रशासन*
*सजेती थाना क्षेत्र के गंगापुरवा गांव का मामला*
यमुना तटवर्ती क्षेत्र में बन रहे पावर प्लांट में कोयले आपूर्ति के लिए पड़ रही हमीरपुर रोड (बरिपाल स्टेशन) से पावर प्लांट के बीच रेलवे लाइन की हद में आ रहे गंगापुरवा गांव में सोमवार को जमीन खाली कराने पहुंचे तहसील प्रशासन एवं ग्रामीणों के बीच वाद-विवाद हो गया, जो देखते ही देखते पथराव बदल गया, वहीं शासन-प्रशासन द्वारा की गई कठोरतम कार्यवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा गया, जानकारी के अनुसार हमीरपुर रोड (बरीपाल स्टेशन) से यमुना तटवर्ती क्षेत्र में बन रहे पावर प्लांट पर कोयले आपूर्ति के लिए पड़ रही रेलवे लाइन मे जरूरी रास्ता साफ करने के लिए तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार को की गई आबादी गांव गंगापुरवा मे हुई कार्रवाई से ग्रामीणों एवं तहसील प्रशासन के बीच हो रहा वाद विवाद अचानक तहसील प्रशासन द्वारा कड़ा रुख अपनाया जाने के बाद पथराव बदल गया, पथराव में सजेती महिला थाना प्रभारी पूजा यादव के घायल होने की सूचना है, छात्राओं की सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी घाटमपुर, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर एवं 4 थानों की फोर्स ने मोर्चा संभाला, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर के समझाने पर महिलाएं पीछे हटने को तैयार हुई,परंतु ग्रामीणों का आरोप है इसी दौरान तहसीलदार ने बस्ती के पुरुषों को थाना भेजने की बात करने लगे, जिससे माहौल एकाएक उग्र हो गया, हालांकि अधिकारियों द्वारा बताया गया है कि मामले में समझा-बुझाकर ग्रामीणों को रेलवे लाइन पड़ने वाली जगह खाली कराई गई है और आगे प्रशासनिक कार्रवाई चालू है।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट