कानपुर साढ थाना क्षेत्र के चिरली गांव मे उस समय हड़कंप मच गया जब जमीनी विवाद के कारण दबंग ने एक परिवार के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
जानकारी के अनुसार चिरली गांव के राजू सिंह व होरीलाल के बीच कई वर्षों से जमीनी विवाद चल रहा था। बताया जाता है कि शनिवार की शाम को होरीलाल अपने परिवार के साथ घर पर था उसी समय राजू सिंह ने अपने बेटे प्रशांत कुमार को साथ बारे होरीलाल के घर पहुंचाया।जमीनी विवाद के चलते होरीलाल और उसके परिवार को गालीगलौज करने लगी जब होरीलाल ने उसका विरोध किया तो दबंग मारपीट करने लगे।मारपीट के दौरान दबंग ने अपने बेटे के साथ मिलकर होरीलाल और बेटे सत्यम के ऊपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी दी पति और बेटों को जलता देख पत्नी ने आग बुझाने का प्रयास किया जिससे पत्नी भी इस आग मे झुलस गई ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलो को एम्बुलेंस के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिधनू मे भर्ती कराया गया जहां पर डॉ। ने प्राथमिक स्वास्थ्य कर घायल पिता पुत्र की हालत गम्भीर होने पर घायलो को कानपुर जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत मे लेकर घटना की जानकारी कर कार्रवाई मे जुटी पुलिस इस घटना से ग्रामीणों मे दहशत का माहौल है
कानपुर गामपुर नगर से संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट