जिला सुल्तानपुर के मुख्य मार्गो पर पुलिस एवं मैडिकल की टीम लगा दिया है, जो भी व्यक्ति इस लॉक डाउन मैं जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं ,उन सभी को मेडिकल की टीम पहले शरीर की तापमान को चेक करते हैं ओर अनेक प्रकार की चेक किया जाता हैं,
बताते चलें कि अयोध्या जिला से सटे जिला सुलतानपुर के कूरेभार थाना के जमौली बॉर्डर पर भी पूरी बारीकी से ध्यान रखा जा रहा है,
रिपोटर/शिवम शुक्ला