आज दिनांक 18/04/2019 को यूपी एसटीएफ गोरखपुर इकाई ने महत्वूर्ण कार्यवाही करते हुए एक संगठित अभ्यस्त जहरखुरान गिरोह का भंडाफोड़ toकिया। गिरोह द्वारा दिनांक 03/04/2019 को जनपद गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र से पूर्व कैबिनेट मंत्री श्री अम्बिका चौधरी के गनर आरक्षी दुर्गेश यादव से जहरखुरानी कर लूटी गई कार्बाइन बरामद। गिरोह का एक सदस्य दिनेश निषाद कार्बाइन सहित बस स्टैण्ड थाना कैंट जनपद गोरखपुर से गिरफ्तार । घटना में प्रयुक्त कार बरामद , अभियुक्त के पास से जहरखुरनी के लिए प्रयोग किए जाने वाला डिब्बा बंद जूस और बेहोश करने वाली दवा (Ativan) बरामद । गिरोह द्वारा जनपद गोरखपुर, आजमगढ़, जौनपुर,अम्बेडकरनगर, फैज़ाबाद आदि जनपदों में कई घटनाएं कारित की गई है। गिरफ्तार अभियुक्त से गिरोह और कारित की गई घटनाओं के सम्बंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।