जहरीले कीड़े के दंश से नवयुवक की मौत
*
भीतरगांव चौकी अंतर्गत बेहटा बुजुर्ग गांव में एक युवक की जहरीले कीड़े के दंश से मौत हो गयी. जिससे नवविवाहिता पत्नी का रो रो कर बुरा हाल हो गया. जानकारी के अनुसार बेहटा बुजुर्ग गांव निवासी राहुल कुमार पुत्र जयकरण उम्र 26 वर्ष बेहटा बुजुर्ग गांव स्थित अपने होटल में कार्य करते समय तखत के नीचे से लकड़ी निकालते वक्त लकड़ी में बैठे जहरीले कीड़े ने युवक को काट लिया. परिजन उसको लेकर आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाये . जहां युवक को इलाज मुहैया ना हो सका और परिजन एंबुलेंस का इंतजार करते रहे .समय से एंबुलेंस ना मिलने के बाद परिजन उसे निजी वाहन से कानपुर स्थित निजी अस्पताल ले गए. जहां निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने इलाज के लिए मना कर दिया. जिसके बाद परिजन इलाज के लिए दर-दर भटकते रहे और अंत में युवक ने दम तोड़ दिया. बताया जाता है कि युवक की शादी डेढ़ माह पूर्व बरीमहैतन गांव निवासी मन्नू लाल कुशवाहा की पुत्री पारुल से हुई थी. पति की मौत की खबर पाकर उसका रो रो कर बुरा हाल हो गया .वहीं परिजनों में कोहराम मच गया.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट