बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
जहाँगीरपुर में पत्रकार के परिवारों के साथ मारपीट मारपीट की गई जिसमे5लोग घायल1डीएमसीएच रेफर
समस्तीपुर जिले के सिंघिया प्रखण्ड के जहांगीरपुर ग्राम में संजय पत्रकार के परिवारों के साथ पड़ोसियों ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया है। जानकारी के अनुसार उक्त पत्रकार के घर से सामने सरकारी बिसफुट के जमीन को जनवरी में ही ऊँचाधिकारी के आदेश पर अंचलाधिकारी और थाना अध्यक्ष ने अतिक्रमण मुक्त करने के लिये जेसीबी से तोर कर जमीन पर गिरा दिए थे। जिस मलवा को अतिक्रमणकरी नही हटाया था 7अप्रिल2020 को शाम साढ़े छः बजे में पवन पासवान मन्टुन पासवान एवं इंदल पासवान ने उक्त घर को खड़ा करने लगा ।जिसे रविन्द्र कुमार ने खड़ा करने से रोका उसी बात को लेकर पवन पासवान उसकी पत्नी रीना देवी मन्टुन पासवान उसकी पत्नी अनार देवी शिव नंदन पासवान उर्फ बतहु पासवान इंदल पासवान उसकी पत्नी सुगावती देवी बतहु पासवान के पत्नी ने मारपीट किया जिससे रविन्द्र कुमार बीरेंद्र कुमार शीलम देवी उषा किरण तथा नेहा कुमारी घायल हो गया है नेहा कुमारी बच्ची को स्थिति गंभीर रहने पर डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है वही शेष 4लोगो का ईलाज पीएचसी सिंघिया में चल रही है ।इस घटना से पूर्व में भी मन्टुन पासवान ने दारू पीकर गाली गलौज किया था जिसे सिंघिया पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिए थे.