*जानलेवा पुल ने फिर छीन ली जिंदगी* *पिछले साल की तरह फिर एक महिला की हुई ट्रक से मौत सुल्तानपुर वैवाहिक कार्यक्रम से लौट रही एनम को ट्रक ने रौंद दिया जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वह अपने पति कुलदीप तिवारी के साथ गभरिया स्थित एक मैरिज हाल से लौट रही थीं। घटना के बाद ड्राइवरत ट्रक लेकर फरार हो गया।सूचना पर ओम नगर से परिजन दौड़ते भागते घटनास्थल पहुँचे। हालांकि सनी तिवारी ने राहगीरों के सहयोग से उन्हें जिला अस्पताल भर्ती कराया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले लहूलुहान रागिनी तिवारी ने दम तोड़ दिया ।रागिनी अपने पीछे एक 6 वर्षीय बेटे को छोड़ गई । *हसनपुर में तैनात थीं मृतका* पता चला है की एनम रागिनी लखनऊ मार्ग स्थित हसनपुर में एनम के पोस्ट पर तैनात रहीं और आज एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए पति के साथ वह बाइक से मैरिज हाल गई थी । घटना लौटते समय हुई । *अमहट और बस अड्डे पर रोके गए भारी वाहन* इधर दुर्घटना की सूचना पाकर पुलिस ने अमहट पर बैरिकेडिंग कर दिया जिससे भारी वाहन अंदर न प्रवेश कर पाए। यही बैरिकेटिंग बस अड्डा स्थित एसबीआई के सामने रही।दोनों ओर से पुलिस ने भारी वाहनों को रोक दिया ।इधर अस्पताल में लोगों का गुस्सा फूट गया ।उग्र परिवारिजनों को समझा-बुझाकर पुलिस ने मामला शांत किया । *दलबल के साथ सीओ सिटी पहुँचे अस्पताल* इस मौके पर सीओ सिटी सतीश शुक्ला ,नगर कोतवाल कुंवर बहादुर सिंह,घंटाघर चौकी प्रभारी अमरेंद्र बहादुर सिंह, बस अड्डा चौकी इंचार्ज नियाजी हुसैन ,महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा समेत दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहे ।पुलिस टीम ने अस्पताल परिसर, गेट ,इमरजेंसी कछ तथा मोर्चरी पर मुस्तैद रही।इस बीच भारी वाहनों के प्रवेश को लेकर लोगों में गुस्सा फूटा। *बीते साल जैसी हुई घटना* बताते चलें कि बीते साल इसी से मिलती-जुलती घटना हुई थी ।तब लोगों के आक्रोश पर भारी वाहनों का प्रवेश रात्रि 11:00 बजे के बाद होने लगा था लेकिन इस बीच मामला ठंडा पड़ गया था और 11:00 बजे से पहले ही भारी वाहनों को शहर में प्रवेश होने लगा। जिससे घटनाओं की आशंका प्रबल हो गई थी । *जताई जा रही थी घटना की आशंका* उबड़ खाबड़ पुल पर दुर्घटना की आशंका प्रबल हो गयी थी।संभावनाओं को देखते हुए कई बार खबरें प्रसारित की गई ।लेकिन लापरवाही के चलते आज वही घटना दोहरा उठी और फिर एक महिला ने दम तोड़ दिया । बीते लखनऊ नाका निवासी साल प्रॉपर्टी डीलर पिंटू अग्रहरि की पत्नी की भी मौत इसी स्थान पर जान गवां बैठी थीं।तब पिंटू की पत्नी वैवाहिक समारोह में पति संग बाइक से जा रही थी।उस समय उनकी पत्नी ट्रक की चपेट में आ गई थी । चीफ़ बीयूरो अरूण मिश्र

0
241

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here