*जायदाद हड़पने के चलते जिंदा चाची को घोषित किया मृत*
*लालची भतीजों ने जिंदा चाची का अंतिम संस्का
र दिखलाया महाराजपुर के ढोड़ी घाट में*
*जिंदा चाची ने दिया कोतवाली में प्रार्थना पत्र की लालची भतीजो पर कार्यवाही की मांग*
लालच आदमी को इतना अंधा कर देता है कि वह अपने रिश्तो की मर्यादा भी भूल जाता है, एक ऐसा ही मामला घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में देखने को मिला, जहां जिंदा चाची को भतीजे ने मृत घोषित कर दिया और जमीन हड़पने के प्रयास के चलते उनका अंतिम संस्कार महाराजपुर के धोबी घाट में दिखला दिया, वही संयोग से चाची को जानकारी होने पर वह घाटमपुर तहसील दार की अदालत में पेश होकर अपने भतीजे का किया चट्ठा का भंडाफोड़ किया है, वृद्धा द्वारा कोतवाली में भी शिकायत पत्र दिया गया है और लालची भतीजो के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की गुहार लगाई गई है, जानकारी के अनुसार शीतलपुर गांव निवासी गंगावती उर्फ गंगा देवी ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद वह अपने मायके ग्राम कुसमरा हमीरपुर में जाकर रहने लगी थी,
वृद्ध महिला द्वारा बताया गया कि उसके कोई औलाद नहीं है, बद्धा के नाम ससुराल सीतलपुर में 4 बीघा कृषि भूमि हैं,जिस पर उनके भतीजे की निगाह खराब थी, षड्यंत्र रचते हुए भतीजों ने 5 जनवरी 2010 को उन्हें मृत घोषित करते हुए बकायदा उनका अंतिम संस्कार महाराजपुर के ढोड़ी घाट में दिखला दिया, जहां लालची भतीजो द्वारा तहसीलदार की अदालत में वरासत के लिए अर्जी भी लगा दी गई, लेकिन किसी तरीके से इसकी खबर गंगा देवी को लग गई, खबर पाते ही वृद्धा घाटमपुर तहसील पहुंचकर खुद के जीवित होने का प्रमाण पत्र दिया, वही गंगा देवी की अचानक सामने आ जाने के चलते लालची भतीजे हक्के बक्के रह गए, वृद्धा द्वारा कोतवाली में भी एक शिकायत पत्र देते हुए लालची भतीजों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गुहार पुलिस से लगाई गई है।. नेशनल एंटी करप्शन न्यूज़ चैनल से कानपुर जिला संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट