*जिलाधिकारी की चौपाल आज से*
जिलाधिकारी की चौपाल की शुरुआत मंगलवार से प्रारंभ होगी, जहां जिलाधिकारी घाटमपुर पतारा एवं भीतरगांव विकास खंडों के लगभग डेढ़ दर्जन गांवों का दौरा सप्ताह भर के अंदर करेंगी, मंगलवार को जिलाधिकारी भीतरगांव विकासखंड क्षेत्र के गोपालपुर नरवल, असेनिया,कुआं खेड़ा, भदवारा, शाकाहारी, हरबसपुर में ग्राम चौपाल का आयोजन करेंगी, जहां जिलाधिकारी द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं जाना जाएगा, इस दौरान विभिन्न प्रकार के सरकारी योजनाओं के कैंप भी निरीक्षण स्थल में लगेंगे, कार्यक्रम सुबह 10बजे से शाम तक होना तय हुआ है, कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी ,परियोजना निदेशक ग्राम विकास अभिकरण, उपायुक्त श्रम एवं रोजगार, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सहित लगभग 20 विभागों के अधिकारी मौके पर उपस्थित रहेंगे।.