*जिलाधिकारी ने ओवर ब्रिज निर्माण का किया निरीक्षण*
कानपुर नगर के जिला अधिकारी के विशाख जी के द्वारा शनिवार को मुख्य चौराहे स्थित ओवरब्रिज निर्माण एवं सर्विस लेन का निरीक्षण किया गया, जहां मौके पर उपस्थित हाईवे अथॉरिटी एवं सेतु निर्माण संस्था के अधिकारियों ने अधिकारी को ओवर ब्रिज निर्माण का निरीक्षण कराया,इस दौरान जिलाधिकारी ने नाला निर्माण एवं सर्विस लेन निर्माण प्राथमिकता से करते हुए विसंगतियों को दूर करने का निर्देश अधिकारियों को दिया है, तथा निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा है इस दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय निवासियों द्वारा बरसात के मौसम में बरसात के पानी का बाहर निकासी ना होने के चलते नगर में होने वाले जलभराव की ओर भी ध्यान आकर्षित किया, जिस पर अधिकारी ने जल्दी समस्या के निस्तारण का आश्वासन दिया है, मौके पर उप जिलाधिकारी घाटमपुर अमित ओमर, क्षेत्राधिकारी घाटमपुर सुशील कुमार दुबे, एसपी आउटर तेज बहादुर सिंह के अलावा स्थानीय प्रशासन मौके पर उपस्थित रहा।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट