उत्तर प्रदेश कौशाम्बी के सिराथू तहसील क्षेत्र के मालाक पचम्भा गांव के प्राथमिक विद्यालय में क्वारटिंन किए गए 8 परदेसी मे 2 कि जांच पाजिटिव से कौशाम्बी जनपद के लोगों मे कोविड19महामारी महामारी का खौफ लोगों मे नजर आने लगा था जिसे लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व पुलिस अधीक्षक आभिनन्दन जी जो जनता की जान के हिफाजत के लिए अपनी जान की परवाह न कर युद्ध स्तर पर कोविड19महामारी से जनपद वासियों को सुरक्षा व्यवस्था मे रात दिन एक कर दिया लेकिन जनपद में दो पाजिटिव केस ने फाइनल जाँच ने दोनों की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद दोनों आधिकारियों के चेहरे पर आई मुस्कान और ली राहत की लम्बी सांस दोनों मरीजों को अस्पताल से मिली छुट्टी और जिला हुआ कोरोना से मुक्त आगे के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनपद वासियों से मिडिया के माध्यम से अपील किया कि लाक डाउन का पालन कडाई से करें सोशल डिस्टेसिग का पूरा पालन करें और कहा कि अभी कोविड19से अभी जंग जारी है और कहा कि सभी लोग आरोग्य सेतू एप जरूर डाउनलोड करें और करवाएं यह ऐप कोविड19से लडने मे मदद करता है पूरा जिला प्रशासन कोरोना से लड रहा है वो काबिले तारीफ़ है नेशनल एन्टी करप्शन ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट