*जिला कार्यक्रम प्रबंधक( स्वच्छ भारत मिशन) द्वारा पिंक टॉयलेट का निरीक्षण
*
कानपुर घाटमपुर जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन द्वारा नगर स्थित पिंक टॉयलेट का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण में सब कुछ चुस्त-दुरुस्त मिलने पर अधिकारी द्वारा प्रसन्नता जताई गयी. वही केयर टेकर के बेहतर प्रयासों को भी सराहा गया. जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम प्रबंधक (स्वच्छ भारत मिशन )दीपक अग्रवाल ने कानपुर रोड स्थित पिंक टॉयलेट का निरीक्षण किया.यहां बेहतर स्वच्छता को देखकर उन्होंने प्रसन्नता जाताई एवं केयरटेकर के प्रयास को सराहा. प्रबंधक द्वारा बताया गया कि नगरी क्षेत्र में 11 सामुदायिक शौचालय कार्य कर रहे है. जिनमें से एक पिंक टॉयलेट भी है पर 11 में सबसे बेहतर स्वच्छता पिकं टॉयलेट में ही मिली है अधिकारी ने बताया कर्मचारियों की कमी एवं केयरटेकर का पैसा ना मिलने की वजह से बेहतर व्यवस्थाएं नहीं हो पा रही है. आगे बताया कि टॉयलेट को स्वच्छ रखने में जनता की सहयोग की बेहद आवश्यकता पड़ती है पर नगर स्थित दस टॉयलेट में व्यवस्थाएं व्यवस्थित रखना बेहद कठिन नजर आ रहा है .क्योंकि जनता का सहयोग न मिलने से शौचालयों में अराजक तत्वों द्वारा तोड़फोड़, सामान चोरी व अन्य प्रकार की समस्याएं नजर आ रही है .कर्मचारियों की कमी की वजह से टॉयलेट में बेहतर व्यवस्था नहीं हो पा रही है .जल्द ही नगरपालिका के साथ प्रयास करते हुए इस पर भी कार्य किया जाएगा।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट