जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी सुखाड़ से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई

0
547


नवादा (बिहार) : आज दिनांक 8 अप्रैल 20 को जिला पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में आगामी सुखाड़ से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गत वर्ष की तुलना में इस बार आपदा से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूर्ण हो जानी चाहिए |उन्होंने पीएचडी विभाग पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की पीने कि पानी की व्यवस्था, चापाकल, टैंक, नल का जल ,प्रखंड, पंचायत स्तर पर करें। उन्होंने निर्देश दिया ही चापाकल गैंग मिस्त्री के लिए आरसीटी के माध्यम से प्रशिक्षण दी जाएगी। जिला सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बिहार राज्य फसल सहायता योजना में सभी रजिस्टर्ड किसानों को फसल क्षति का लाभ पहुंचाने हेतु पूर्व तैयारी करना सुनिश्चित करें। लघु सिंचाई पदाधिकारी को निर्देश दिया गया सभी ट्यूबवेल हर हाल में संचालित करें, ताकि कृषि कार्य बाधित ना हो |पशुपालन विभाग के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि पशुओं की लिए चारा, पानी एवं दवा की कमी ना हो। कैटल ट्रफ की संख्या बढ़ाई जाए। नगर परिषद नवादा, नगर पंचायत हिसुआ, नगर पंचायत वारसलीगंज के पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि जलापूर्ति में किसी प्रकार की कमी ना हो, हर घर नल का जल सभी जगह पहुंचाएं |वहीं विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया कि विद्युत आपूर्ति बाधित ना हो इसके लिए ट्रांसफर की समुचित व्यवस्था करें। स्वस्थ विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सुखाड़ आपदा में सभी प्रकार की दवाएं उपलब्ध कराएं भीषण गर्मी में लुक के प्रभाव से बचने के लिए सभी उपाय पूर्व में ही किए जाएं। उन्होंने जल संचय हेतु बावड़ी निर्माण कराने का भी निर्देश दिया। इस अवसर पर अपर समाहर्ता ओम प्रकाश, उप विकास आयुक्त वैभव चौधरी, सिविल सर्जन विमल प्रसाद,आपदा पदाधिकारी राजवर्धन, जिला नगर परिषद पदाधिकारी देवेंद्र सुमन एवं सभी संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता उपस्थित थे।

उपेंद्र राज
जिला मुख्य संवाददाता
नवादा (बिहार)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here