वारणसी- नेशनल एन्टी करप्शन एंड ऑपेरशन कमिटी ऑफ इंडिया की संयुक्त बैठक रविवार को दोपहर एक बजे वाराणसी मंडल अध्यक्ष मो० चांद बाबू जी द्वारा भेलुपुरा स्थित गुरुधाम कॉलोनी में आहूत की गई ,बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारी भारत / जिलाध्यक्ष वारणसी हिमांशु सिंह जी ने की एवं समीक्षा प्रदेश जांच के सचिव सुरेंद्र नाथ पांडेय जी ने की ,बैठक में सभी प्रकोष्ठ के संरक्षण प्रमुख उपस्थित रहे।
बैठक में संरक्षण प्रमुखों को अपनी संरक्षण के कार्यकारिणी टीम गठित करने का निर्देश दिया गया एवं संगठन के पदाधिकारीयो की समस्या के साथ साथ आमजन मानस की समस्या को देखते हुवे प्रदेश सचिव जांच संरक्षण श्री सुरेंद्र नाथ पांडेय की संस्तुति पर स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित किया गया जिसके के 5 सदस्य होंगे जिस पर एक वरिष्ठ पदाधिकारी होगा उसी के दिशा निर्देशन में टीम कार्य करेगी। SIT TEAM गठित होने के बाद संगठन में आये सभी समस्याओ को जल्द संज्ञान लेकर समस्या का सामाधन किया जाएगा ।
SIT TEAM में (महिला जिला अध्यक्ष वारणसी श्री मति विभा यादव जी, महिला महानगर अध्यक्ष लता वर्मा जी , व्यापार संरक्षण के जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज शाह जी, पुलिस संरक्षण महानगर अध्यक्ष मो० अबरार खान जी, वाराणसी मंडल महासचिव श्री जय प्रकाश सिंह जी, वारणसी मंडल अध्यक्ष मो० चांद बाबू जी ) के नाम पर संस्तुति हुई एवं निम्न पदाधिकारी बैठक में उपस्थित भी रहे ।
बैठक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारीयो को मेडल से सम्मानित भी किया गया जिनमे श्री मति रीना जी ,मो०समीम अख्तर जी, श्री राहुल जी रहे।
बैठक में महिला संरक्षण मंडल महासचिव श्री मति मीना श्रीवास्तव ,जिला महासचिव महिला संरक्षण श्री मति रीना श्रीवास्तव , गरिमा सिंह जी, पूजा यादव जी, महानगर सुरक्षा अधिकारी श्री महेन्द्र जी, चंदौली जिले के उपाध्यक्ष मो० समीम अख्तर जी, महानगर महासचिव पुलिस संरक्षण श्री राहुल जी आदि वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।