बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
नवादा : महिला विकास निगम , समाज कल्याण विभाग द्वारा संपोषित ज्ञान गंगा स्वयंसिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड हिसुआ के द्वारा विश्वव्यापी कोरोना महामारी संक्रमण के बचाव हेतु समूह के महिलाओं द्वारा मास्क निर्माण करवाकर समूह के सदस्यों क़ो निःशुल्क वितरण करने का संकल्प लिया है।
सोमवार क़ो हिसुआ प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ.मृत्युंजय कुमार , अंचलाधिकारी नीतेश कुमार एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी राम बाबु द्वारा मास्क निर्माण सेंटर का भ्रमण कर अवलोकन किया गया । इस मौके पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने कहा महिला समूह द्वारा उठाए गए यह कदम काफी सराहनीय है। इससे कोरोना संक्रमण से तो बचा हीं जाएगा साथ हीं ग्रामीण लोगों में भी इसके प्रति जागरूकता आएगी कि किस प्रकार कोरोना वायरस से हम सुरक्षित रह सकते हैं । ऐसी कार्यों से ग्यारह हजार लोग निःशुल्क मास्क प्राप्त कर सकते हैं और इसे देख महिलाए घर में स्वनिर्मित कर अपने और अपने परिजन मास्क बनाकर दे सकते है।
वहीं समिति के अध्यक्षा सरस्वती देवी के द्वारा यह बताया गया कि ज्ञान गंगा महिला समिति 2008 से नियमित प्रखंड के सभी सभी पंचायत विभिन्न ग्रामों में समूह गठन कर समूह के दीदी के बीच आर्थिक , समाजिक तथा जागरूकता के तहत कार्य कर रही है । बता दें कि समिति द्वारा 1172 समूह का गठन किया गया है । जिसमें 13332 महिला सदस्य विश्वव्यापी कोरोना महामारी क़ो बचाव हेतु सभी लोगों क़ो मास्क लगाना अनिवार्य बताया गया है । इसी क़ो ध्यान में रखते हुए ज्ञान गंगा महिला समिति के दीदी से सम्पर्क स्थापित कर मास्क निर्माण एवं प्रत्येक गांव में 11 हजार मास्क निःशुल्क वितरण करने का संकल्प लिया । समिति के सीईओ आनन्द प्रकाश ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते पुरे भारत में लॉक डाउन है । इस कारण मास्क निर्माण में समाजिक दूरी का पालन करते हुए इस कार्य क़ो पूर्ण किया जा रहा है । इस मौके पर मनोज कुमार , रवि प्रकाश , सुनील कुमार , मीना देवी , बिंदु देवी , चिंता देवी , मिंटू देवी , अनीता देवी , माधुरी देवी , रेखा कुमारी इत्यादि महिला उपस्थित थे ।