झंडे जी का ध्वजदंड टूटा पहली बार हुआ ऐसा, उपस्थित भक्त रह गये दंग

0
405

ब्रैकिंग न्यूज़ उत्तराखण्ड डॉ. संतोष चमोली की कलम से

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी दून में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश और ओलावृष्टि का असर आज ऐतिहासिक श्री झंडा जी के आरोहण में भी देखने को मिला। आस्था और विश्वास के महोत्सव श्री झण्डे जी के मेले में आज उस वक्त उपस्थित जन सैलाब हक्का-बक्का रह गया जब अप्राह्न 3 बजे के आसपास श्री दरबार साहब में 105 फीट के नये ध्वज दंड आरोहण के समय बीच से टूट गया।
परंपरा के अनुसार हर तीन साल में झंडे जी का ध्वज दंड बदला जाता है। इस बार जब पहले की अपेक्षा ज्यादा लम्बे 105 फीट ऊंचे ध्वज दंड पर दर्शनी गिलाफ के साथ श्री झण्डे जी को चढ़ाया जा रहा था तो वह बीच से टूट गया। ध्वज दंड के टूटने से जहां एक ओर भक्तों की आस्था को गहरा आघात पहुंचा वहीं दूसरी ओर दरबार साहब प्रबंधन भी सकते में आ गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ध्वजदंड टूटने का कारण उसकी अत्यधिक ऊंचाई होना बताया जा रहा है। इस घटना के बाद से ही दरबार साहब प्रबंधन पूनः झण्डे जी के आरोहण के प्रयास में जुटा था। आखिरकार 6.45 पर फिर से दरबार साहब प्रबंधन व भक्तों के प्रयासों से झण्डे जी का आरोहण सफलता से कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here