गया । दिनांक 21/10/2019 को गया एयरपोर्ट परिसर में एम० भी० आई० के० के० त्रिपाठी के नेतृत्व में गया जिला परिवहन विभाग द्वारा वाहन जाँच चलाया गया। इस अभियान में पकड़े गए तीन वाहनों से जुर्माना भी वसूला गया साथ ही साथ एक बस को जप्त कर मगध विश्वविद्यालय थाना में रखा गया है। एम० भी० आई० के० के० त्रिपाठी ने बताया कि झरखंड नंबर की गाड़ियों का परिचालन गया में ज्यादा संंख्या में हो रही है और साथ ही साथ गया एयरपोर्ट पर प्राइवेट वाहनों को भाड़े पर चलाये जाने के खिलाफ यह अभियान चलाया गया है और आगे भी चलाया जाएगा।