*टेंपो का टायर फटने से टेंपो पलटी छह घायल
*
कानपुर साढ थाना के भीतरगांव चौकी क्षेत्र के बारीगांव बिरसिंगपुर के बीच में टेम्पो का टायर फटने से टेम्पो अनियंत्रित हॊ कर पलट गई. जिससे उसमे सवार 6 लोग घायल हो गये. घायलो को तुरंत भीतरगांव सी एच सी लाया गया. जहा सभी का इलाज किया गया. जानकारी के अनुसार हिमाशु(18) पुत्र सुशील कुमार गुगुरा का निवासी है जो कि टेंपो से कानपुर जा रहा था .साथ में अभिषेक(18) पुत्र राम किशोर
अंजली (19)पुत्री राम किशोर
आरती वर्मा (16)पुत्री राम किशोर निवासी कानपुर गोपालनगर जा रहे थे. सभी होली के त्यौहार में भीतरगांव अपने मामा के यहां आए थे. जो की आज वापस कानपुर टेंपो से जा रहे थे. जैसे ही टेंपो बारीगांव बिरसिंहपुर के बीच पहुंची वैसे ही टेंपो का टायर फट गया. जिससे टेंपो पलट गई और उसमें सवार सभी छह लोग घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीतरगांव लाया गया. जहां सभी का इलाज किया गया है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट