*ट्यूबबेल जा रही किशोरी को दबंग ने दबोचा ,एसपी आउटर तक मामला पहुंचने पर दर्ज हुई रिपोर्ट*
*एसपी आउटर व सीओ घाटमपुर ने मौके पर पहुंच कर की मामले की जांच*
साढ थाना क्षेत्र में ट्यूबबेल जा रही किशोरी को 4 दिन पहले एक दरिंदे के दबोचने की कोशिश करने के मामले में पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करनी पड़ी. बताते चलें साढ़ थाना क्षेत्र की भीतरगांव चौकी से सटे एक गांव में घर से ट्यूबबेल जा रही एक किशोरी को गांव के ही एक गैर बिरादरी युवक द्वारा बुरी नियत से दबोचने की कोशिश की गई थी.किसी तरह उसने नजदीकी घर मे घुसकर दरिंदे से अपनी आबरू बचाई थी. मासूम के पिता ने चौकी भीतरगांव में बीते गुरुवार को शिकायती प्रार्थना दिया था. लेकिन चौकी पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही न होते देख उसने थाना साढ़ में न्याय की गुहार लगाई थी. थाना पुलिस द्वारा भी हीला हवाली देख पीड़िता के पिता ने एसपी आउटर को पूरा मामला बताया.मंगलवार को एसपी आउटर अजीत कुमार सिन्हा व सीओ सुशील कुमार दुबे ने थाना साढ़ पहुंच कर पूरी जांच पड़ताल की. साथ ही उन्होंने किशोरी के गांव पहुंच कर मौका मुआयना करने के साथ वहां मौजुद लोगो से जानकारी जुटाई. थानाध्यक्ष साढ़ पवन कुमार तिवारी ने बताया कि भीतरगांव चौकी अंतर्गत एक गांव निवासी आरोपी के खिलाफ छेड़खानी के साथ पास्को एक्ट की कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।. कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट