बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
समस्तीपुर जिले के रोसरा थाना क्षेत्र के ढरहा गांव के पास ट्रक और ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत इलाज के दरमियान हो गई|मृतक महिला की पहचान ढरहा गांव की निवासी अनीता देवी (60 )वर्षीय के रूप में हुई हैं| वही घायल महिला का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रही हैं|
