ट्रक की टक्कर से युवक की मौत
कुंडा: मानिकपुर थाना क्षेत्र के दल्लहा निवासी लक्ष्मण यादव जो कि संविदा पर लाइनमैन के पद पर हैं। उनका पुत्र पंकज यादव उम्र 25 वर्ष किसी कार्य से आलापुर की ओर से वापस आ रहा था ।तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे पंकज की मौके पर ही मौत हो गई! घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पंकज तीन भाई और एक बहन में दूसरे नंबर पर था घटना की जानकारी होने पर क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त हो गई।