ट्रक के चपेट में आने से 33 वर्षीय महिला की मौत।

0
474

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः

ट्रक के चपेट में आने से 33 वर्षीय महिला की मौत।

रोसड़ा थाना क्षेत्र के लालपुर चौक स्थित महरौर गांव जाने वाले सड़क पर 33 वर्षीय महिला ट्रक के चपेट में आने से मौत हो गई ।
बताया जा रहा है की महिला लालपुर चौक से महरौर गांव होते हुए अपने घर पवड़ा जा रही थी उसी बीच ट्रक गिट्टी खाली कर आ रही थी उसी क्रम में महिला ट्रक के चपेट में आ गई। ट्रक के चपेट में आने से महिला के मौके वारदात घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
देखते ही देखते लोगों की भीड़ लग गई लोगों के द्वारा रोसड़ा थाना को सूचना दी गई सूचना मिलते ही रोसड़ा पुलिस वालों अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल समस्तीपुर भेज दिए हालांकि ट्रक धक्का मार कर भागने में सफल रहा। लेकिन ग्रामीणों के द्वारा उसी ट्रक मालिक के दूसरी ट्रक को अपने कब्जे में लेकर मुआवजा की मांग को लेकर आड़े रहे प्रशासन किसी तरह से लोगो को शांत किया।
हालांकि महिला की पहचान रोसड़ा थाना क्षेत्र के पवड़ा गांव निवासी जितेन्द्र दास की 33 वर्षीय पत्नी विमल देवी की रूप में हुई है। बता दें कि महिला अपने पीछे 12 वर्ष एवं 6 वर्ष के दो पुत्र छोड़ गई ।घटना से पूरे परिवार में मातम छा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here