ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा आम हड़ताल एवं धरना प्रदर्शन

0
330

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

बेतिया :- अखिल भारतीय राज्य सरकारी कर्मचारी महासंघ, बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ, पटना एवं सभी ट्रेड यूनियन के संयुक्त आह्वान पर जिला इकाई के द्वारा आम हड़ताल धरना प्रदर्शन जिला समाहरणालय के मुख्य द्वार पर किया गया । धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए
जिला अध्यक्ष रमाशंकर पांडे ,सचिव संतोष प्रसाद ,कोषाध्यक्ष विजय कुमार रावत एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार की तमाम श्रम विरोधी एवं जन विरोधी नीतियों की निंदा करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार से संविदा ,ठेका एवं आउटसोर्सिंग बहाली पर रोक लगाने, नियमित बहाली ,
पुरानी पेंशन को लागू करने एवं महंगाई पर रोक लगाने तथा 12 सूत्री मांगों को अविलंब लागू करने की मांग की । जिसमें वन विभाग के संविदा कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष शंभू नाथ तिवारी ,मंत्री संजीव कुमार ,वैक्सीन कुरियर संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष बसंत सिंह, मंत्री रामेश्वर प्रसाद, इरशाद आलम, अरुण मिश्रा ,भूमि सुधार राजस्व कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राम ,मंत्री विजय कुमार आदि ने महत्वपूर्ण रूप से भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here