*ट्रेन की चपेट पर आकर मजदूर ने गवाए अपने पैर*
घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के पास से निकली रेलवे लाइन पर घर से पटरी पार कर अपने खेतों में कूड़ा डालने जा रहा गरीब मजदूर ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसके दोनों पैर कट गए, गंभीर हालत में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर से जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है, जहां युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है,जानकारी के अनुसार जगन्नाथपुर गांव निवासी विनोद पुत्र भुलई प्रसाद उम्र 27 वर्ष रविवार दोपहर अपने घर से कुछ दूरी पर स्थित रेलवे पटरी पार करके अपने खेतों की ओर कूड़ा डालने जा रहा था, तभी कानपुर से चित्रकूट के लिए जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया, ट्रेन की चपेट में आने से युवक के दोनों पैर कट गए, वहीं परिजन युवक को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गए, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए विनोद को जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया है, परिजनों के अनुसार युवक मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था, घटना में मजदूर ने अपने दोनों पैर गवा दिए,साथ ही उसकी हालत भी गंभीर बनी हुई है। कानपुर से जिला ब्यूरो चीफ विपिन कुमार की रिपोर्ट