*ट्रेन की टक्कर से युवक की मौत
*
कानपुर घाटमपुर के रामसारी रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास शनिवार शाम को ट्रेन की टक्कर से अज्ञात युवक की मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस एवं कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए युवक की शिनाख्त के प्रयास में जुट गई. जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को कस्बे के रामसारी रोड स्थित एक युवक ट्रेन की टक्कर से पटरी किनारे गिर गया. जहां तेज ठोकर लगने के चलते युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. सूचना रेलवे पुलिस एवं स्थानीय पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए शिनाख्त का प्रयास शुरू किया है. फिलहाल खबर लिखे जाने तक व्यक्ति के बारे में कोई जानकारी ना मिल सकी।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट