बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्टः
बिहार समस्तीपुर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। दलसिंहसराय में बरौनी-समस्तीपुर रेलखंड के बसढिया हॉल्ट 38 नंबर रेलवे गुमटी पर की मामला आ रहा हैं। ट्रेन से कट कर 35 वर्षीय विवाहिता खुदकुशी कर ली।खबर सुनते ही ग्रामीण शव को लेकर फरार भी हो गया। मृतक महिला की पहचान दलसिंहसराय के पांड वार्ड 3 निवासी आमद अंसारी की पत्नी सबला खातून 35 वर्षीय के रुप मे की गई। मृतक महिला 2 बच्चे की मां बताया जा रहा है।दलसिंहसराय से समस्तीपुर की ओर जानेवाली रेलवे लाइन अचानक लेट गई।
जैसे ही मालगाड़ी वहां से गुजरी महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी।घटना की खबर मिलते ही आरपीएफ के प्रभारी धनंजय कुमार पहुंच गए है।उन्होंने बताया कि लाश रेलवे ट्रैक पर नहीं मिला है।