ट्रैक्टर – बाईक में भिड़ंत , बालक सहित 4 घायल

0
688

बिहार संंवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट:-

शेखपुरा। शनिवार के दिन शेखपुरा – लखीसराय मुख्य सड़क मार्ग पर सिरारी ओपी अंतर्गत भदौन्स मोड़ पर एक बेकाबू ट्रैक्टर और बाइक के बीच आमने सामने भिड़ंत में एक बालक सहित चार लोग घायल हो गए। घायलों को पुलिस की सहायता से इलाज हेतु सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर निकल भागने में सफल हो गया। सूत्रों ने बताया कि लखीसराय जिला के जानकी डीह मननपुर बेलदारिया से एक बाइक पर सवार होकर 30 वर्षीय चन्दन बिंद अपनी पत्नी और 10 वर्षीय पुत्र शैलेश कुमार के साथ बिहारशरीफ लौट रहे थे। तभी भदौन्स मोड़ के समीप शेखपुरा से सिरारी की तरफ जा रहे मोरंग लदा ट्रैक्टर का चालक सन्तुलन खो बैठा और बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। घटना के दौरान ट्रैक्टर का ट्रॉली भी सड़क पर मोरंग सहित पलट गया। जबकि ट्रॉली पर बैठा एक वृद्ध भी घायल हो गया। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। जबकि नगर क्षेत्र के गिरिहिंडा चौक के समीप एक ट्रैक्टर ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया। धक्का से बुजुर्ग के पैर पर ट्रैक्टर चढ़ गया। जिससे उसका पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. बुजुर्ग जिले के बरबीघा के बभनबीघा गांव निवासी रामचंद्र चौधरी बताये गये हैं. घटना में बुजुर्ग का पैर फ्राक्चार हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here