●डंपर ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार की मौके पर ही मौत, आक्रोशित परिजनों ने लगाया जाम ●कोतवाली क्षेत्र के पतारा चौकी अंतर्गत धरमपुर बंबा के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक पर टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई .वहीं घटना की जानकारी परिजनों को मिलने पर पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिधनू थाना पुलिस एवं घाटमपुर कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया. जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर गांव निवासी विनीत किसी कार्य हेतु बाइक से कानपुर की तरफ गया था. जहां से लौटते समय धरमपुर बंबा के नजदीक सामने से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार रोड में गिर गया तभी डंपर निकलने से उसके नीचे दब गया और कुचलकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जानकारी परिजनों को मिली तो मौके पर पहुंचे परिजनों ने नेशनल हाईवे जाम कर दिया .सूचना पाकर एवं घाटमपुर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा और यातायात सुचारू कराया .इस दौरान काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।. संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट