*डग्गामार वाहनों की वजह से लोगों की जान जोखिम में
*
कानपुर जनपद के घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र में डग्गामार वाहनों की लापरवाही से लोग जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं.ज्ञात रहे हाल ही में हुए कानपुर में सड़क हादसे में 19 लोगों की मौत के बाद भी प्रशासन लापरवाह है वही आए दिन डग्गामार वाहनों की वजह से लोगों के मौत होती रहती हैं. वही सड़क हादसे में हो रही मौतों के बाद भी प्रशासन इन डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा है. जिसके चलते स्थानीय लोगों को अपनी जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर होना पड़ रहा है .वही आपको बता दें कि घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों में डग्गामार वाहनों का आतंक देखा जा सकता है .वहीं बीते कुछ दिन पूर्व हाल ही में घाटमपुर में हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत लगभग एक दर्जन लोग घायल हुए थे परिवारों में कोहराम मच गया था. लेकिन सड़क हादसों में इतनी मौतों के बाद भी प्रशासन शांत है. कहीं ना कहीं प्रशासन इन डग्गामार वाहनों पर कार्रवाई न करने पर किसी बड़े हादसे के होने का इंतजार कर रहा है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट