*डग्गामार वाहनों को निर्धारित स्थान पर खड़ा करने की गुहार*
कानपुर घाटमपुर शनिवार को हुए तहसील दिवस में नगर पालिका के सभासद ने संपूर्ण तहसील दिवस में उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए डग्गामार वाहनों को निर्धारित स्थानों में खड़ा करने की मांग की थी. बताते चलें तहसील दिवस में यह पहली बार शिकायत नहीं दी गई. इसके पहले भी कई बार तहसील दिवस व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को इस बाबत शिकायत दी जा चुकी है. पर चौराहे व चारों मुख्य मार्गों से डग्गामार वाहनों का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा. ज्ञात रहे घाटमपुर के चारों मुख्य मार्गों में डग्गामार का आतंक किसी से छुपा हुआ नहीं है. कानपुर रोड में मुख्य चौराहे से लेकर बस स्टॉप तक डग्गामार वाहन रोड के ऊपर अतिक्रमण कर सवारियां भरते देखे जा सकते हैं. वही मूसानगर मार्ग में मुख्य चौराहे से कोतवाली एवं तहसील गेट के सामने तक डग्गामार वाहन बहादुरी से सवारी भरते देखे जा सकते हैं. यही हाल जहानाबाद रोड और हमीरपुर रोड पर भी है पर प्रशासनिक सुस्ती के चलते डग्गामार वाहनों पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है. जिससे चारों मुख्य मार्गों पर दुर्घटनाओं की संभावनाएं सबसे अधिक रहती हैं. वहीं कई बार डग्गामार वाहनों को निर्धारित स्थानों पर खड़ा करने की मांग कई संगठनों द्वारा व कई संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा की जा चुकी है पर बगैर प्रशासनिक इच्छाशक्ति के चलते यह कार्य संभव नजर नहीं आ रहा है. वहीं संपूर्ण तहसील दिवस मे एक बार फिर नगर पालिका के सभासद द्वारा उपजिलाधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव को दिए गए पत्र में डग्गामार वाहनों को निर्धारित स्थानों में खड़ा करने की मांग की है.वही उप जिलाधिकारी द्वारा समस्या का जल्दी निस्तारण का आश्वासन दिया गया है. पर देखना होगा की डग्गामार वाहनों को कब तक निर्धारित स्थानों पर भेजा जाएगा।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट