बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर प्रखंड क्षेत्र के शिवनाथपुर स्थित डिजायर कोचिंग सेंटर में आयोजित दो दिवसीय फाइनल बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन 2020 ई० के प्रथम दिन यानी नववर्ष के दिन A.V डेविल्स टीम समस्तीपुर ने बाहुबली ब्लास्टर्स को हराकर अपनी जीत हासिल की। वहीं डिजायर इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सतनारायण महतो ,मैनेजिंग डायरेक्टर विकास भारती, मार्गदर्शक आदर्श भारती ने विजेता और उपविजेता को गोल्ड मेडलिस्ट से सम्मानित कर खिलाड़ियों के हौसला को बुलंद किया। वहीं अंडर 16 की विजेता रेनबो रॉकीज ने स्मैश हाई को हराया। गर्ल्स अंडर 19 की ओर से सिट्टू विट्स ने सुपर क्वीन को हराकर अपनी जीत हासिल कर टीम विजेता बनी। इस प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक अभय कुमार, उमेश जी, विनोद जी, उज्जवल कुमार ,नीतीश कुमार ,विपिन कुमार ,राहुल कुमार ,शिव नारायण महतो मौजूद थे। वही इंस्टीट्यूट के छात्र-छात्राएं और से करो ग्रामीणों देखने के लिए मौके पर मौजूद थे और बड़ी चाव से इस प्रतियोगिता को देख रहे थे। इसके मौके पर उपस्थित गौरी शंकर पांडे ,विपिन जी और धीरज कुमार के द्वारा डिजार इंस्टिट्यूट के टॉपर विद्यार्थी को निःशुल्क शिक्षा देने की घोषणा की गई।