*ब्रेकिंग न्यूज़*
*फिरोजाबाद*
*ड्रोन कैमरों से निगरानी में 57 घरों की छतों पर दिखे ईट पत्थर*
*चिन्हित कर मकान मालिकों के खिलाफ की गई कार्यवाही*
*नालबंद चौराहा, उर्वशी तिराहा, मोहल्ला राजपूताना, नैनी ग्लास, जाटवपुरी आदि क्षेत्र में उड़ा ड्रोन कैमरा*
👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻👇🏻
फ़िरोजाबाद-एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद के नेतृत्व में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के अंतर्गत शहर क्षेत्र में नालबंद चौराहा, उर्वशी तिराहा, मोहल्ला राजपूताना, नैनी ग्लास, जाटव पूरी आदि मोहल्लों मैं ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई-
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
जिसमें 57 घर ऐसे चिन्हित किए गए जिनकी मकान की छत पर ईट पत्थर आदि इकट्ठे किए हुए थे इन सभी मकानों को चिन्हित कर मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की गई है तथा इसी क्रम में ड्रोन कैमरे से लगातार शहर क्षेत्र की निगरानी की जा रही है। सभी को सचेत किया जाता है कि जिनके घरों पर भी ईट पत्थर आदि इकट्ठे हैं वह तुरंत उन्हें हटा लें अन्यथा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी-
*नेशनल एंटी करप्शन ब्यूरो चीफ संजय शर्मा फिरोजाबाद*