तबलीगी जमाती अली कादरी ने पत्रकार बंधुओ को जमातीयो का अश्लील हरकत दिखाने पर जान से मारने की दी धमकी

0
560

भारत देश में कोरोनॉ वैश्विक महामारी का संकट दूर करने के लिए, देश के यशश्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में व देश वासियों के सहयोग से खत्म होने ही वाली थी की ,वही दूसरी ओर तबलीगी जमात के लोगों व उनके आयोजक मौलाना साद ने ,देश के संविधान की व कानून की धज्जियां उड़ाते हुवे भीड़ इकठ्टा व बेतुका बयान देकर तथा भड़काने जैसे शर्म नाक हरकत की है । इन जमातियों का कोरोना महामारी स्व संक्रमित पायजाने पर इनको कोरेन्टाइन किया गया,जमातियो द्वारा पुलिस प्रशासन पर थूकना, मेडिकल स्टाफ से मारपीट ,बत्तमीजी करना , हॉस्पिटल में बिरयानी और बीड़ी सिगरेट की मांग करना, तथा हॉस्पिटल में नर्सो के सामने अधनंगा घूमने जैसे बेहद शर्मनाक हरकत की है ।जब पत्रकारो ने इनका घिनौनी हरकत जनता के सामने टेलीविजन के माध्यम से रखी तोह ,इन जमातियों के एक और समर्थक अली कादरी ने पत्रकारों को जान से मारने की धमकी दी है। सोचने वाली बात ये है कि ये ना ही पुलिस को मानते है ,नाही डॉक्टर को ,न जानता व देश के प्रति इनका लगाव है न प्रेम है अब बेशर्म होकर लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारो को जान से मारने की धमकी दिए है ,देखना होगा ये की भारत सरकार इन कट्टर पंथियों पर कब कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेगी।


संवाददाता
हिमांशु सिंह
ब्यूरो चीफ वारणसी मंडल
नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here