*तमंचे के साथ अपराधी गिरफ्तार
*
कानपुर सांढ़ थाना पुलिस ने एक फरार वांछित को मय तमंचे के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा है. जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना के आधार पर साढ़ पुलिस ने फरार अपराधी भोला सिंह पुत्र स्वर्गीय दुलारे सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी छतेरुआ थाना साढ को छतेरूआ तिराहे से मय तमंचा सहित गिरफ्तार कर लिया है. एवं विधिक कार्यवाही करते हुए उसे जेल भेजा है।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट