●तहसील क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम संपन्न● बीते दिन हुए सदस्य पदों के चुनाव परिणाम के बाद एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांव में शपथ ग्रहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. ज्ञात रहे अप्रैल माह में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में बहुत से ग्राम सभा में सदस्यों के पद रिक्त होने के चलते शपथ ग्रहण का कार्यक्रम नहीं हो पाया था. इसके बाद बीते 12 तारीख को हुए मतदान एवं 14 तारीख को हुई मतगणना के बाद जिन ग्राम सभाओं में कोरम पूरा हो गया. उन ग्राम सभाओं में शुक्रवार को शपथ ग्रहण का कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोविड़ प्रोटोकॉल का विशेष ख्याल रखते हुए ग्राम सचिवों ने शपथ ग्रहण संपन्न कराई।. कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट