*तहसील प्रशासन ने नगरपालिका संग ध्वस्त किए अवैध कब्जे*
दशकों से भूमि पर कब्जा जमाए बैठे कब्जेदारो पर तहसील प्रशासन की निगाह टेढी हुई है, जहां सोमवार को तहसील प्रशासन में नगर पालिका के साथ मिलकर कब्जेदारों से दशकों से काबिज लोगों को हटाते हुए बेशकीमती जमीन कब्जा मुक्त कराई है,इस कार्यवाही में उप जिलाधिकारी घाटमपुर, क्षेत्र अधिकारी घाटमपुर और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सहित भारी संख्या में तहसील एवं नगर पालिका कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे, सर्वप्रथम तहसील प्रशासन ने तहसील के सामने स्थित पिछले कई दशकों से कब्जा की हुई बेशकीमती भूमि को खाली कराया, वहीं स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने जहानाबाद रोड पर भी बीते काफी समय से बेशकीमती जमीन पर कब्जा किए लोगों को हटाया है,वही कुष्मांडा देवी मंदिर के पास बुलडोजर की रफ्तार थम गई और राजनीति के चलते कब्जेदार से जमीन नहीं खाली कराई जा सकी, हालांकि प्रशासन द्वारा औपचारिकता के तौर पर कार्यवाही की घुड़की दी गई है। कानपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट