*तालाब की भूमि के ऊपर बने आवैध विद्यालयकी इमारत पर चला प्रशासन का बुलडोजर*
तालाब की भूमि के ऊपर बने आवैध विद्यालय की इमारत पर तहसील प्रशासन का बुलडोजर बुधवार को गरज पड़ा, जहां अवैध रूप से 2 खंड की बनी बिल्डिंग को तहसील प्रशासन ने बुलडोजर के सहारे गिरा दिया, जानकारी के अनुसार शासन के निर्देशानुसार चल रहे खेत, खलियान,तालाब के कब्जा मुक्त अभियान के तहत घाटमपुर कस्बे के भदरस रोड स्थित पीछे काफी समय से तलाब की भूमि के ऊपर बने दो खंड के इस्लामिया इंटर कॉलेज की बिल्डिंग को एसडीएम, क्षेत्राधिकारी एवं नगर पालिका की संयुक्त टीम ने बुलडोजर के सहारे मिट्टी में मिला दिया,एसडीएम आयुष चौधरी द्वारा बताया गया की गाटा संख्या 256,4300, 257,2560 रकबा आबादी दर्ज है, अन्य पर तालाब व खलियान दर्ज है, तालाब की जमीन के ऊपर बने दो खंड की इमारत के 50 कमरों को बुलडोजर की सहायता से ढहा दिया गया है एवं जमीन को कब्जा मुक्त किया गया है, कुछ जगह पर विद्यालय प्रशासन द्वारा अपना पक्ष रखने को मांगी गई मोहलत के तहत कार्यवाही रोकी गई है।. कानपुर संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट