तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े 7 लोगों को रौंदा, 4 की मौत

0
462

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

सड़क किनारे खड़े सात लोगों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद डाला। जिससे घटनास्थल पर ही चार लोगों की मौत हो गई है।यह घटना चरही के घाटो मोड़ के पास की है तीन घायलों को स्थानीय लोगों ने हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीनों की स्थिति नाजुक है।घटना के बाद भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने लोगों को समझाकर घर भेजा है। इस हादसे के बाद लोग गुस्से में है।

घटना के बारे में बारे में बताया जा रहा है कि गोलबंर के पास 7 लोग खड़े होकर बात कर रहे थे।इस दौरान ही रांची की और से आ रही तेज रफ्तार ट्रक घाटो मोड़ की और मुड़ा, लेकिन सामने से दूसरा ट्रक आ गया। हादसे को बचाने के लिए ट्रक ड्राइवर ने ट्रक को मोड़ा, लेकिन सामने लोग थे। जिससे सभी हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here