*थानाध्यक्ष अशोक कुमार के पुलिसिंग से अपराधियों में शोक* *आठ माह के कार्यकाल में बड़े अपराध की बोहनी को तरसे अपराधी* सुलतानपुर-अपनी ईमानदारी एवं विभाग की जिम्मेदारी का बखूबी अनुपालन करने वाले कुड़वार के थानाध्यक्ष अशोक कुमार की चर्चा विभाग ही नहीं बल्कि क्षेत्र का आमजन भी करने से नहीं चूकता।अशोक कुमार ने जब थाना कुड़वार का चार्ज संभाला तो शायद बढ़ते अपराध के ग्राफ से काफी चिंतित थे लेकिन जब कानून की हिफाजत करने वाले इस थानाध्यक्ष ने अपराधों पर निगाह डाली तो सारे क्षेत्र के अपराधी थाना क्षेत्र से पलायन करने लगे।अशोक कुमार ने अपने आठ माह के कार्यकाल में वर्षों से चली आ रही गोकशी को बंद करवा दिया। थानाध्यक्ष ने आठ माह में लगभग आधा दर्जन गोकशी करने वाले अभियुक्तों को गिरफ्तार करके उन्हें जेल की हवा खिलाई। बावजूद इसके क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले सात अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करके उन्हें एक बार सोचने पर मजबूर कर दिया। यही नहीं थानाध्यक्ष ने वर्षों से फरार चल रहे कई इनामिया बदमाशों को गिरफ्तार भी किया। अभी हाल ही में ₹25000 का इनामी बदमाश जो पुलिस की निगाहों में किरकिरी बना हुआ था। उसे गिरफ्तार करके विभाग में अच्छी पकड़ बना ली।थानाध्यक्ष कुड़वार ने अपराधियों की दुनिया में कदम रखने वाली युवाओं को सख्त हिदायत दी और उन्हें एक गलत कदम उठाने से बचा लिया। क्षेत्र के युवा भी थानाध्यक्ष की नसीहत से अपने में सुधार लाने को मजबूर हो गये। थानाध्यक्ष अशोक कुमार धम्मौर, बल्दीराय व हलियापुर थाने की बागडोर संभालने के बाद विगत आठ माह से कुड़वार में कार्यरत है । जिनकी चर्चा इनकी मानवता इंक ईमानदारी क्षेत्र में जोरों पर होती है । समाज के प्रत्येक अंग को सही रास्ता दिखाने का काम किया है। गरीबों को एवं पीड़ितों को हर संभव न्याय मिले ऐसी मानवता थानाध्यक्ष अशोक कुमार के दिल में हमेशा रहती है। इनकी चाहत है कि कोई भी गरीब तबके का व्यक्ति न्याय से वंचित न रह जाए। सबकी मदद हमेशा करने के लिए तैयार रहते हैं।