कौशाम्बी जनपद के थाना कोखराज क्षेत्र के ननमई गांव के विजेता प्रधान ने कोविड-19 की धज्जियां उड़ाते हुए सैकड़ो लोगों के साथ गांव मे जश्नन मनाते हुए कैमरे मे हुये कैद । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के नवनिर्वाचित प्रधान खुशनुमा जिनके पति सगीर अहमद जो कानून को ताख पर रख कर शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करते हुए चुनाव का जशन्न पूरे जोर शोर बाजा गाजे के साथ गांव में भ्रमण करते हुए जशन्न मे जीत की खुशी मनाई जहां जनपद के प्रशासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि कोई भी जीत का जशन्न नहीं मनायेगा वही प्रधानपति के द्वारा आज दिनांक06/05/2021को गांव के भोलीभाली गरीब जनता को इकट्ठा कर वह प्रशासन के मुह पर तमाचा मार जशन्न कर रहा है और कोविड-19 की जारी गाइडलाइन का खुला उल्लंघन कर प्रशासन को चैलेंज दिया जहां कौशाम्बी प्रशासन ने कडे निर्देश दिये थे कि अगर कोई जशन्न किया तो उसके खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी उसे जेल भी जाना पड सकता है । देखना है कि थाना कोखराज प्रधानपति के इस दुस्साहस पर क्या कार्यवाही करने में सफल होंगे फिलहाल ननमई गांव में जशन्न मे सराबोर है ग्रामीण । नेशनल एन्टी करप्शन न्यूज चैनल ब्यूरो चीफ कौशाम्बी राजेश कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट