बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
बेगूसराय जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र में थाने में शख्स ने फांसी लगाकर कर लिया खुदकुशी। वहीं इस मामले में एसपी अवकाश कुमार ने वीरपुर थानाध्यक्ष को किया सस्पेंड । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक अपने गांव की लड़की के साथ फरार हो गया था। जिसको लेकर लड़की के पिता ने शादी की नीयत से अपनी बेटी को भगाने का मामला थाने में दर्ज करवाया था। वहीं प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने दोनों प्रेमी युगल को हिरासत में ले लिया था।वहीं पुलिस ने युवक को सिरिस्ता में रखा था जहां युवक ने सिरिस्ता में लगे पंखे से लटक कर अपनी जान दे दी। वैसे इस पूरे मामले पर एसपी अवकाश कुमार ने लापरवाही के आरोप में उक्त थानाध्यक्ष अमर कुमार को सस्पेंड कर दिया है । वहीं इस पूरे मामले की जांच पड़ताल कारवाई जा रही है।