*थाने से चंद कदम दूर चोरों ने पार की बाइक
*
कानपुर सांढ थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. जहां पुलिस द्वारा लगातार गश्त की बात की जा रही है. वहीं चोरों के कारनामों से पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं. एक ऐसा ही मामला साढ थाने के पास से निकल कर सामने आया है. जहां थाने से चंद कदम की दूरी पर स्थित एक दुकान से बीती रात चोरों ने पैशन प्रो बाइक चोरी कर ली और पुलिस निष्क्रिय सोती रही. जानकारी के अनुसार बीती रात थाने के सामने छोटे पाल की दुकान में खड़ी बाइक पैशन प्रो को रात लगभग 11:30 बजे चोरों ने पार कर दिया. जबकि चंद कदम की दूरी पर थाना के सामने इस प्रकार की घटना होना सक्रिय पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है. सांढ थाना पुलिस के भारी लापरवाही से बाइक चोरीकी घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है.पुलिस की कार्यशैली से दुकानदारों में भारी आक्रोश व्याप्त है .दुसरी तरफ ऐसी घटनाओ से चोरों के हौसले बुलंद हैं।.
कानपुर से जिला संवाददाता विक्रम सिंह की रिपोर्ट