कौशाम्बी जनपद के थाना चरवा क्षेत्र के घूरी गांव के ससुर खदेरी नदी में 35 वर्षीय अज्ञात महिला का सर कटा शव मिलने से क्षेत्र में दहशत हत्या की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची चरवा पुलिस व क्षेत्राधिकारी चायल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा । उत्तर प्रदेश कौशाम्बी जनपद के थाना चरवा क्षेत्र के घूरी गांव के पास से गुजर रही ससुर खदेरी नदी में आज दिनांक25/05/2021 को एक अज्ञात 35 वर्षीय महिला का शव धढ से अलग देखकर ग्रामीणों के होश उड गये वहीं सूचना पर घटना स्थल पर पहुंची चरवा थाना इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ जहां उन्होंने घटना स्थल के आस पास से हत्या की सुराग कसी बारीकी से किया जहां उनके हाथ खाली रहे मौके पर रहे ग्रामीणों से हत्या के बारे मे पूछताछ किया हत्या की जानकारी क्षेत्राधिकारी चायल श्याकांत जी को मिली वह तत्काल घटना स्थल पर पहुंच कर वह घटना स्थल के पास वह बारीकी से पडताल किया जहां कोई भी हत्या का रहस्य नहीं मिल सका न ही शव की शिनाख्त हो सकी पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया वहीं क्षेत्राधिकारी ने चरवा इंस्पेक्टर को हत्या का खुलासा जल्द से जल्द करने के कडे निर्देश दिये । महिला की हत्या को लेकर आसपास के क्षेत्र मे चर्चा का विषय बना हुआ है। एन ए सी न्यूज चैनल संयुक्त रिपोर्टर सुशील कुमार श्रीवास्तव, चायल तहसील रिपोर्ट सत्येंद्र कुमार 25/05/2021 मोबाइल नंबर7317838149