*
* फतेहपुर मलवा थाना अल्लीपुर मजरा सराय खरगू घर के बगल में निर्माण करा रहे लोगों द्वारा युवक पर उस वक्त हमला कर दिया. जब युवक ने अपनी जमीन पर पिलर निर्माण का विरोध किया. सोनू पांडे पुत्र लक्ष्मी शंकर निवासी अल्लीपुर मजरा सराय खरगू तहसील व जिला फतेहपुर ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव निवासी विनीश पांडे पुत्र राम दत्त पांडे, रामू गुप्ता पुत्र कृष्ण पाल गुप्ता ,रामदत्त पुत्र शिव शंकर पांडे आदि उसके मकान के बगल में मकान निर्माण करा रहे हैं. उक्त लोगों ने मकान में मेरी जगह पर पिलर बनाना शुरू किया. जिसका मेरे द्वारा विरोध किया गया तो विनीश पांडे, रामू गुप्ता व राम दत्त ने एक राय होकर उस पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. वही बचाने आए भाई शैलेंद्र पांडे को भी मारा पीटा .जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए .जिन्हें जिला अस्पताल फतेहपुर में भर्ती कराया गया है. वहीं सोनू पांडे ने कोतवाली में शिकायत पत्र देते हुए उक्त तीनों लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।.
फतेहपुर बिंदकी से संवाददाता दीपक कुमार की रिपोर्ट