*दबंग ठेकेदार ने सचिव को दी जान से मारने की धमकी*
कानपुर घाटमपुर सजेती थाना क्षेत्र के रामपुर ग्राम सभा के ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने सजेती थाने में प्रार्थना पत्र देकर दबंग ठेकेदार के खिलाफ जान से मारने एवं उठा ले जाने एवं अपहरण करने की शिकायत दर्ज कराई है. रामपुर ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने सजेती थाने में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बृहस्पतिवार दोपहर 12:00 बजे अतुल तिवारी ने फोन करके पूछा की रामपुर में ग्राम पंचायत की बैठक में जाना है .उनके इस प्रकार के कहने पर वह रामपुर मोड़ पर खड़ा हो गया .रामपुर मोड़ पर स्कॉर्पियो से पहुंचे अतुल तिवारी, सोनू शर्मा आदि अज्ञात लोगों ने भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पूर्व में कराए गए ₹6लाख के इंटरलॉकिंग कार्य का भुगतान करने के लिए कहा गया. ना करने की दशा पर उक्त व्यक्तियों द्वारा सचिव को धमकी देते हुए जान से मारने की बात कही गई. विरोध करने पर दबंगों द्वारा सचिव को स्कॉर्पियो से कुचलने की भी कोशिश की गई .सचिव द्वारा किसी तरीके से अपनी जान को बचाते हुए गड्ढे में कुद गया. दबंगों ने उसे उठाकर स्कॉर्पियो में डालने का प्रयास किया. उसी दरमियान चौकी इंचार्ज पंकज कुमार मिश्र मौके पर पहुंचे और 3 लोगों को गिरफ्तार करके आने में ले आए .शिकायती पत्र देते हुए उक्त व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने एवं न्याय करने की मांग की है।.
कानपुर घाटमपुर से संवाददाता विपिन कुमार की रिपोर्ट