बिहार संवाददाता कुमारी राधा की रिपोर्ट:-
दरभंगा सिंहवारा थाना से स्वर्ण व्यवसाय रमन कुमार ठाकुर के अपहरण की आशंका का मामला दर्ज होने के बाद सिंहवारा थाना की पुलिस के द्वारा गंभीर नहीं होने को लेकर अपहृत के पिता विष्णु देव भारती ने दरभंगा के वरीय पुलिस कप्तान से मिलकर बरामद करने के लिए फरियाद किए। जहां पुलिस कप्तान बाबूराम ने अपहृत के पिता को कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। रिपोर्ट के द्वारा पता चला कि 6 जनवरी की शाम को 38 वर्षीय स्वर्ण व्यवसाय रमन कुमार ठाकुर अपने दुकान से घर के लिए प्लैटिना मोटरसाइकिल से चला। परंतु घर नहीं पहुंच पाया जिसको लेकर परियोजना के द्वारा सगे संबंधी आदि जगहों पर खोजबीन की गई परंतु जब कहीं पता नहीं चला पाया तो इस संदर्भ में विष्णु देव भारती द्वारा थाना कांड संख्या 2/01/2020 के तहत अपहरण की आशंका जताते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।