दरभंगा NSUI लगातार छात्रों और जनताओं के बीच अलग छाप छोड़ रहे हैं।

0
396

बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट

दरभंगा NSUI लगातार छात्रों और जनताओं के बीच अलग छाप छोड़ रहे हैं
आज कुशेश्वरस्थान पक्ष्मी में प्रखंड अंतर्गत चिगड़ी सिमराहा पंचायत अकौनमा टोला हरिजन वस्ति जाने बाले सड़क का मरम्मत NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने करवाये जिलाध्यक्ष त्रिभुवन ने कहा मूसलाधार बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़क के बजह से सैकड़ों हरिजनों परिवार को आने जाने में समस्याओं को देखते हुए मानवता का कदम उठाया गया है वर्तमान मुखिया पुलकित सदा पर हमला करते हुए आरोप लगाया है कि मुखिया व्यक्तिगत आदमी का रखेल बनकर जी रहा जिसका परिणाम जनताओ को भुगतना पड़ रहा है मुखिया के नाम पर व्यक्तिगत लोग प्रधानमंत्री आवास से लेकर जलनल योजनाओं पर कमिशन फिक्स किया है वही मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव ने वर्तमान मुखिया से माँग किया हरिजन वस्ति आने बाले सहित सड़को को जल्द से जल्द मनरेगा सहित योजनाओं के माध्यम बनवाये। काम करने में हरेराम राम, परदेशी सदा, लालू राम, अरुण सदा, दिलीप राम, संभु सदा, हरेराम कुमार, अनिल राम, बैजू यादव, पंकज राम, मुकेश कुमार यादव, मनीष राम, इन्द्रकमल राम सहित युवक उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here