दवा दुकानबंदी के बावजूद इमरजेंसी के लिए दो दुकानें खुली रही

0
697
  • बिहार संवाददाता सिकंदर राय की रिपोर्ट
    दवा दुकानबंदी के बावजूद इमरजेंसी के लिए दो दुकानें खुली रही
    समस्तीपुर जिला रोसड़ा अनुमंडल रोसड़ा बाजार में राज्य के थोक एवं खुदरा दवा दुकानों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण के विरोध में दिनांक 22 ,23 एवं 24 जनवरी 2020 को राज्य के सभी खुदरा एवं थोक दवा दुकानदारों का तीन दिवसीय बंदी थी ।बावजूद इसके इमरजेंसी में दो दुकाने खुली देखी गई जिसमें न्यू शिव मेडिकल हॉल ब्लॉक रोड रोसड़ा, रवि मेडिकल हॉल सिनेमा चौक रोसड़ा खुला। दुकानदारों की मांग थी फार्मासिस्ट समस्या सरकार के द्वारा समाधान नहीं होना तब तक विभाग द्वारा जारी किए गए सभी अनुज्ञप्ति के साथ निरीक्षण के दौरान इस नियम के हार में विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण को बंद किया जाए। दवा दुकानों में निरीक्षण ड्रग एक्ट में और मासी फॉर्म 35 के अनुसार ही होना चाहिए निरीक्षण जारी के लिए विभागीय ज्ञापांक2 62/15 निरस्त किया जाए। निरीक्षण के क्रम में पहली बार तकनीकी गलतियों के ऊपर यदि दवा दुकानदार द्वारा उस गलती को सुधारने का प्रमाण प्रस्तुत किया जाता है तो विभागीय दंड नहीं दिया जाए। राजकीय दवा दुकानों में विभागीय निरीक्षण एकरूपता एवं पारदर्शिता कायम रखने के लिए नियमानुसार एक मापदंड निर्धारित किया जाए ।विभागीय निरीक्षण का उदेश सुधार होना चाहिए ना ही उसके नाम पर उत्पीड़न एवं शोषण किया जाए। यदि इसके बावजूद भी सरकार के द्वारा उपरोक्त मांगों पर उचित निर्णय नहीं किया जाता है तो दवा दुकानदार अगला आंदोलन अनिश्चितकालीन बंदी के रूप में करेगी। दुकानदार संघ में श्याम पूर्वे कुमार सचिव, बृज बिहारी नायक अध्यक्ष ,रामकुमार, अमरजीत कुमार, अनीश कुमार उर्फ मुन्नू जी कुमार विकास, पप्पू जी, शेखर सुमन ,गुड्डू जी प्रकाश के अलावे अन्य दवादुकानदार मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here