दिल्ली: पारदर्शी चुनाव के लिए पुख्ता इंतजाम, ऐप पर कर सकेंगे शिकायत, 100 मिनट में होगी कार्रवाई

0
475

निष्पक्ष व पारदर्शी चुनाव के लिए दिल्ली के सभी सात लोकसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम होंगे। इसके लिए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने टीमें गठित करने के अलावा नियमों की अनदेखी पर शिकंजा कसने के लिए ऐप की शुरुआत की है। ऐप पर मिलने वाली शिकायतों पर कार्रवाई महज 100 मिनट के अंदर ही करने का दावा किया गया है।चुनाव के दौरान अनदेखी रोकने के लिए पुलिस, एक्साइज सहित अन्य विभागों की भी मदद ली जा रही है।